राशिनुसार इन उपायों से दूर करें अपने नौकरी-व्यापार की समस्याएं, खुलेंगे सफलता के द्वार

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 07:07:39

राशिनुसार इन उपायों से दूर करें अपने नौकरी-व्यापार की समस्याएं, खुलेंगे सफलता के द्वार

जब से कोरोना का आगमन हुआ हैं सभी की नौकरी और व्यापार पर इसका असर पड़ा हैं और लोगों को इनमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा हैं। लोग मेहनत कर नौकरी-व्यापार की समस्याएं दूर करने में लगे हुए हैं। लेकिन इसमें आपकी कुंडली और ग्रहों की स्थिति भी मायने रखती हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको राशिनुसार किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नौकरी-व्यापार की समस्याएं दूर करते हुए आपकी सफलता के द्वार खोलेंगे। तो आइये जानते हैं राशिनुसार किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।

मेष राशि

मंगलवार गरीब या जरूरतमंदों को भोजन करवाना चाहिए। इस दिन अधिक से अधिक लाल रंग का प्रयोग करें।

वृष राशि

सोमवार भगवान शिव को खीर का भोग लगाना चाहिए। खीर को प्रसाद के रूप में बांटना भी चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,measures according to zodiac,job trade problems measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिनुसार उपाय, नौकरी व्यापार की समस्याएं

मिथुन राशि

बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्रों का दान करना चाहिए। संभव हो तो हर बुधवार को यह उपाय जरूर करें।

कर्क राशि

इस राशि के जातकों को चंद्र देव की पूजा करनी चाहिए। सोमवार के दिन गरीबों में सफेद मिठाई बांटें।

सिंह राशि

आपको सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए। कोशिश करें कि इस दिन पीला, लाल या नारंगी भोजन करें।

कन्या राशि

बुधवार के दिन 8 साल से छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं या कुछ उपहार दें। हरे कपड़े का दान करना शुभ रहेगा।

तुला राशि

भगवान शिव के साथ चंद्र देव की पूजा करनी चाहिए। सुबह उठते ही सबसे पहले कुछ सफेद रंग का भोजन खाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,measures according to zodiac,job trade problems measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिनुसार उपाय, नौकरी व्यापार की समस्याएं

वृश्चिक राशि

अपने हाथ में लाल रंग का धागा बांधकर रखें। मंगलवार के दिन पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करें।

धनु राशि

अपने हाथ में पीले रंग का धागा हमेशा पहने रहें। भगवान विष्णु की पूजा करें। बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में पीले रंग का रुमाल दान करें।

मकर राशि

कुष्ठ रोगियों की सेवा करें। किसी गरीब को शनिवार के दिन काली उड़द तथा काले वस्त्र दान करें।

कुंभ राशि

रोज शनि देव की उपासना करें। हर शनिवार शनि देव के मंदिर की साफ-सफाई करें।

मीन राशि

बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखें। भगवान विष्णु की उपासना करें। पीले भोजन का दान करें। हाथ में पीला धागा पहनें।

ये भी पढ़े :

# आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण करेंगे ये वास्तु यंत्र, घर आएगी सुख-समृद्धि

# राशि अनुसार ये उपाय कर चमकाए अपना भाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

# सपने में दिखी इन चीजों का आपके जीवन से हैं गहरा नाता, आने वाले समय का देते हैं संकेत

# मलमास पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें ये काम, खुशियों से भर जाएगा आपका जीवन

# बैठक रूम को सजाते समय चित्रों का रखें खास ख्याल, डालते हैं आपकी खुशियों पर भी असर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com